वसंत ऋतु पर निबंध ।
वसंत ऋतु शरद ऋतु के बाद आती है यह फरवरी के महीने से शुरू होती है या अप्रैल माह में समाप्त होती है इस ऋतु में मौसम बहुत सुहाना होता है इस ऋतु में ना तो अधिक गर्मी होती है और ना अधिक ठंड है सुबह ठंडी होती है सूरज की रोशनी रोशनी होती है पूरा दिन शीतल पवन बहता है वसंत ऋतु को फूलों की ऋतु भी कहा जाता है सभी पेड़ में फूल धारण करते हैं उन्हें नए पत्ते भी मिलते हैं फूलों के आसपास रंग बिरंगी तितलियां मंडराती हैं पैरों पर कोयल बैठती है तथा गाने गाती है सभी पक्षी तथा पशु भी खुश प्रतिक होते हैं हम उर्जावान महसूस करते हैं वसंत ऋतु को सभी रितुओं की रानी कहा जाता है इस ऋतु पर अनेक कविताएं रची गई है
No comments:
Post a Comment