वर्षा ऋतु पर निबंध । - LEARNING BIHAR

Latest

Monday, June 25, 2018

वर्षा ऋतु पर निबंध ।

वर्षा ऋतु पर निबंध ।


वर्षा ऋतु को रितुओं की रानी कहा जाता है यह वर्षा ऋतु जुलाई के महीने में आती है यह सितंबर तक जारी रहती है यह रितु हमें सूरज की गर्मी से राहत दिलाती है बादलों को देखकर सुंदर मोर नाचते हैं नदिया तथा तालाब पानी से भर जाते हैं पौधे हरे भरे तथा ताजा हो जाते हैं हमें वर्षा ऋतु में इंद्रधनुष देखने को मिलते हैं किसान उत्सुकता से वर्षा की प्रतीक्षा करते हैं वह खेतों में कई फैसले होते हैं बच्चे वर्षा के पानी में खेलना पसंद करते हैं कभी कभी भारी वर्षा सड़कों को क्षति पहुंचाती है यह बाद का कारण भी बनती है बाद जीवन और संपत्तियों की हानि को बढ़ावा देती है यह चीजें हमारी सामान्य बीमारियों को बुरी तरह से प्रभावित करती है परंतु हम सभी फिर भी वर्षा ऋतु को पसंद करते हैं यह हमें नया जीवन तथा ताजी देती है

No comments:

Post a Comment