ग्रीष्म ऋतु पर निबंध ।
ग्रीष्म ऋतु अप्रैल महीना के मध्य में शुरू होती है यह साल का सबसे गर्म मौसम होता है सूरज की किरने बहुत सीधी होती है दिन लंबे होते हैं तथा रात छोटी होती है हमें गर्मियों में बहुत पसीना आता है हम बहुत प्यासा महसूस करते हैं हम गर्मियों में बाहर जाना पसंद नहीं करते बच्चे भी बाहर खेल नहीं पाते पशु और पक्षी ज्यादा समय छाया में बिताते हैं !
नदी तथा तालाब सूख जाते हैं गर्मियों में हम पानी की कमी का सामना भी करते हैं हम गर्मियों में ठंडे पेय तथा फलों का रस पीना पसंद करते हैं बच्चे आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं ग्रीष्म ऋतु हमारे लिए कई स्वादिष्ट फल आती है आम जामुन तथा तरबूज खाने को मिलते हैं मैं ग्रीष्म ऋतु की प्रतीक्षा करता हूं क्योंकि इस दौरान हमें छुट्टी मिलती है
No comments:
Post a Comment