डॉ एपीजे अब्दुल कलाम : सपने वो नहीं होते जिसे आप सो कर देखते हैं सपने वह होते हैं जो आपको सोने नहीं देते हो आज हमारे समाज में गांव में अनेक बच्चे ऐसे मिलते हैं जो सपना देखते तो हैं लेकिन उन सपना को बनाने में सक्षम नहीं होते लोग गरीबी की बात करते हैं मैं भी एक गरीब ही नहीं बल्कि बहुत गरीब था,
DR A. P. J. Abdul Kalam
मेरा जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मध्यम वर्गीय अमीर परिवार में हुआ था मेरे पिता जैनुलाब्दीन की कोई अच्छी औपचारिक शिक्षा नहीं हुई थी और ना ही वे कोई अमीर व्यक्ति थे मेरा घर रामेश्वरम की मस्जिद वाली गली में बना था मैं शुरू से कुछ बड़ा करने का सोच रखा था जबकि मैं बहुत गरीब था मेरे पास ऐसे नहीं रहा करते थे इसीलिए मुझे अखबार बांटने का काम भी करना पड़ा और भी काम करना पड़ा अपने सपने को बचपन से पूरा करने में लगा रहा बचपन में मेरे 3 पक्के मित्र थे रामानंद शास्त्री अरविंद और शिव प्रकाशन जब मैं रामेश्वरम की प्राथमिक पाठशाला मैं था तब एक नए शिक्षक हमारी कक्षा में आए मैं टोपी पहना करता था जो मेरे मुसलमान होने का प्रतीक था कक्षा में मैं हमेशा आगे की पंक्ति में जनेऊ पहने रामानंद के साथ बैठा करता थाडॉ एपीजे अब्दुल कलाम
नए शिक्षक को एक हिंदू लड़के का मुसलमान लड़के के साथ बैठना अच्छा नहीं लगा उन्होंने मुझे पीछे वाले बैंड पर चले जाने को कहा इस से मुझे काफी ठेस पहुंचा और रामानंद भी मुझे पीछे के पंक्ति में बैठाए जा के देख काफी उदास नजर आ रहा था आज ताला में छुट्टी हुई हम घर गए मैं रोनी सूरत में था मेरे पिता ने पूछा क्या बात है बेटा क्या हुआ मैं सारी कहानी सुना दिया जो मेरे साथ पाठशाला में किया गया उधर रामानंद शास्त्री ने भी अपने पिता को सारी बातें बताइए रामानंद के पिता जो रामेश्वरम के मंदिर के मुख्य पुजारी थे महोदय को बुलाया और कहा कि निर्दोष बच्चों के दिमाग में इस तरह की सामाजिक असमानता एवं संप्रदायिकता का नहीं भूलना चाहिए दुख व्यक्त किया बल्कि लक्ष्मण शास्त्री के रूप में विश्वास में बदलाव आ गया प्राथमिक पाठशाला में विज्ञान के थे और करते थे तुम्हें ऐसा बनाना चाहता हूं कि शहरी लोगों के बीच एक व्यक्ति के रूप में पहचाने जाओ !एक दिन उन्होंने मुझे अपने घर खाने को बुलाया उसकी पत्नी इस बात पर बहुत परेशान थी उनके रसोई में एक मुसलमान को भोजन पर बुलाया गया है उन्होंने अंदर आने से मना कर दिया अय्यर जी ने मुझे फिर अगले सप्ताह रात के खाने पर आने को कहा वे मेरी किसकी चाहत को देख कर बोले इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं एक बार जब तुम व्यवस्था बदल डालने का फैसला कर लेते हो उसका भी समस्या दूर हो जाती है अगले सप्ताह मैं उनके घर रात्रि भोज पर गया तो उनकी पत्नी ने तो वह मुझे रसोई घर में ले गई और खुद से खाना परोसाममेरा दाखिला 15 साल की उम्र में रामेश्वरम के जिला मुख्यालय रामानतपुरम स्थित हाई स्कूल में हुआफफ्री में बोल मेरे एक शिक्षक मेरे एक शिक्षक आयु दूर है सोलोमन बहुत स्नेही वह खुले दिमाग के आदमी थे
छात्रों को उत्साह बढ़ाते रामानतपुरम में रहते हुए उनसे अच्छा संबंध हो गया था वे कहा करते थे जीवन में सफल होने के लिए और परिणाम प्राप्त करने के लिए तुम्हें तीन प्रमुख शक्ति शाली ताकतों को समझना होगा इच्छा आस्था और उम्मीदें उन्होंने ही मुझे सिखाया था जो कुछ भी मैं चाहता हूं पहले उसके लिए मुझे ततेज कामना करनी फिर निश्चित रूप सेमैं उसे पा सकूंगाववे सभी छात्रों के उनके भीतर छिपी शक्ति एवं योग्यता का अभ्यास कराते थे वह कहते थे निष्ठा एवं विश्वास पर तुम अपनी नियति को बदल सकते हो और महान से महान व्यक्ति बन सकते हो
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम | DR A. P. J. Abdul Kalam
Reviewed by Tuber Sarfaraz
on
March 08, 2019
Rating:

No comments: