होली - Essay on holi in hindi - LEARNING BIHAR

Latest

Sunday, March 17, 2019

होली - Essay on holi in hindi


होली - Essay on holi in hindi

होली - Essay on holi in hindi
होली हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है यह फाल्गुन के महीने में पड़ता है होली से शरद ऋतु खत्म होती है तथा वसंत ऋतु शुरू होती है होली 2 दिन मनाई जाती है इस त्योहार से संबंधित एक प्रसिद्ध कहानी है वह प्रहलाद कथा राजा हिरण्यकश्यप के बारे में है प्रहलाद भगवान विष्णु का भक्त था इसीलिए उसके पिता उसे मारना चाहते थे प्रहलाद की बुआ होलिका उसे मारने के लिए उसे आग में लेकर बैठ गई परंतु भगवान विष्णु ने उसे बचा लिया था होलिका मारी गई इसी को याद करने के लिए होली से पहले वाली शाम को उत्साह अग्नि के होलिका दहन जलाई जाती है अगले दिन लोग रंग गुलाल से खेलते हैं छोटे बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं प्रत्येक व्यक्ति होली को प्यार से मनाते हैं लोग बहुत से पकवान खाने का आनंद लेते हैं मुझे होली का त्यौहार बहुत अच्छा लगता है

No comments:

Post a Comment