Ways To Make Money Blogging Without Adsense in hindi - हेलो दोस्तोँ स्वागत हे आपको हमारी वेबसाइट पर आज हम बात करने वाले हे Make Money Blogging Without Adsense in hindi adsense के 5 alternetives जिससे आप बिना adsense के भी पैसा कमा सकते हे । अपनी वेबसाइट पर adsense approval लेना 2019 मे बहोत मुश्किल है। adsense उतना जलधि approval नही देता इसके लिए आपकी वेबसाइट 6 महीने पुरानी होनी चाहिए। अगर होने पर भी कई लोगों को नही मिलता एडसेंस । चलो आज 5 ऐसे adnetworks के बारे मे जान लेते है जो adsense की तरह अपनी वेबसाइट को आसानी से monetize करके पैसे कमा सकते है.
5. Adnow (अदनऊ)
अदनऊ एक नेटिव advertising वेबसाइट हे जो अपने वेबसाइट पर नेटिव ads चलाथी है. इस वेबसाइट पर sign up होते ही approval मिलजाता हे. ई ppc ( paid per click ) के माद्यम से पैसे देता हे. और इसमें 1,60,000 से भी ज्यादा पब्लिशर्स है. Adnow एकाउंट पर जैसे हीं $20 बनजाते हे आप paypal के जरिये पैसे लेसकते है। Adnow पर एकाउंट बनाने के लिए यह click kare.
4. Infolinks ( इंफॉलिंक्स )
इंफॉलिंक्स 2019 मे अपने वेबसाइट को monetize करके पैसे कमा सकते हे. इंफॉलिंक्स text के ऊपर अपनी लिंक्स शो करके एड्स चलाता है. जैसे यूजर अपनी website पर आके उस लिंक्स को क्लिक करता हे उस जरिये से हमे पैसे मिलते हे. Infolinks भी adsense का बेस्ट अल्टरनेटिव माना जाता है. आपके एकाउंट पर जैसे हीं $50 हो जाते हे आप paypal या payoneer के जरिये पैसे लेसकते है. Infolinks पर एकाउंट बनाने के लिए यह click kare.
3. Popads ( पोपड्स )
Popads भी 2019 मे एडसेंस ka बेस्ट अल्टरनेटिव है. पोपड्स से approval लेना बहोत आसान हे और 100% आपको approval मिलजाएगा चाहे आपकी वेबसाइट पर कॉपीरिघट कंटेंट भी क्यों न हो यह आपको अप्रूवल देदेगा. पोपड्स अपनी वेबसाइट पर वीडियो एड्स चलता है . ऐ अपने एड्स पर क्लिक करने के पैसे देता है. इसमे आपको $5 पर मिनिमम पेआउट मिलजाता है. आप paypal के जरिये पैसे लेसकते है . Popads पर एकाउंट बनाने के लिए यह click kare.
2. Taboola ( तबूला)
Taboola भी एक नेटिव ad कंपनी है जो वेबसाइट्स पर नेटिव एड्स चलाथी है. तबूला भी एडसेंस का बेस्ट अल्टरनेटिव है . तबूला पर एकाउंट बनाने के लिए आपकी वेबसाइट पर हर महीने 1 मिलियन ट्रैफिक होना चाहिए तभी इए approval देता है. अगर आपकी वेबसाइट पर 1 मिलियन ट्रैफिक आरहा है तो तुरंत तबूला जॉइन कीजिये. Taboola की CPC एडसेंस से भी ज्यादा होती हे . इसका मिनिमम पेआउट $50 है जो आप payoneer से लेसकते है. Taboola पर एकाउंट बनाने के लिए यह click kare.
1. Media.net ( मीडिया.नेट )

Media.net yahoo! और bing नेटवर्क के द्वारा contextual ads चलता है. Media.net एडसेंस का सबसे बेस्ट अल्टरनेटिव ad नेटवर्क है. Media.net RPM के द्वारा पैसे देता हेग सिर्फ एड्स देखने से पैसे मिलते है. ऐ एडसेंस से भी ज्यादा पैसे देता है अगर हम सही से काम किया जाए तो. Media.net पर एकाउंट मिलना थोड़ा मुश्किल है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर अमेरिका, लंदन और कनाडा से ट्रैफिक होना चाहिए और आपका वेबसाइट का कंटेंट सिर्फ इंग्लिश में होना चाहिए तभी आप approval लेसकते है। इसका मिनिमम पेआउट $100 है जो आप अपने बैंक में लेसकते है. Media.net पर एकाउंट बनाने के लिए यह click kare.
दोस्तों ये 5 एडसेंस के बेस्ट अल्टरनेटिव्ज है जिससे aap बिना एडसेंस के अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है.
Guys hope that our article would have liked you very much. If you want to get some help, please share this article with your family, friends, Whatsapp, Instagram, Twitter, Facebook.
No comments:
Post a Comment